सवाई माधोपुर।(जीतराम गुर्जर)
बोंली।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर आयोजित हुई बैठक में निवाई विधायक इन्द्रा मीणा ने भी भाग लिया।
बैठक में जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, बांसवाडा-डूंगरपुर व भरतपुर सहित कई लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा विधायकों, पूर्व सांसदों व पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया।
इस दौरान टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर दावेदार उम्मीदवारों व मतदाताओं की भावनाओं के संबंध में इन्द्रा ने पार्टी हित में निष्पक्ष रूप से बैठक में मौजूद आला नेताओं के सामने अपना पक्ष रखा।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अविनाश पांडे सहित पार्टी के आला नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।