.पु.अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को मिली थी गुप्त सुचना
मिरारोड़(सिटी न्यूज़ मुंबई)- ३ दिन पहले सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कारवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है| समुद्री किनारा उत्तन में होटल कैफ़े सिरिन में अचानक दबिश देने पर पुलिस को करीब ३७,२८६ कीमत की विदेशी शराब मिली जो की बगैर लाइसेंस के गाहको को परोसनी जानेवाली थी| अतुल कुलकर्णी के निर्देशन में होटल संचालक मनीष भारद्वाज के खिलाफ उत्तन सागरी पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कर लिया गया है| और आगे की जाँच जारी है
इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए सहायक पुलीस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया की उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था की उत्तन के वेलन्कनी परिसर में चल रहे होटल कैफ़े सिरिन में विदेशी शराब का भण्डार लाया जारहा है| कुलकर्णी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपनी एक टीम बनाई और विदेशी शराब को बरामद करने का प्लान बनाया| टीम में शामिल लहांगे, वाचक, बांगर, और उत्तन सागरी पुलिस थाणे का स्टाफ मिलकर एक टीम ने उक्त जगह पर छापा मारा जहा से अलग अलग ब्रांड की ३७ हजार २८६ कीमत की विदेशी शराब बरामद की साथ ही होटल का लाइसेंस चेक करने पर पता चला की बगैर लाइसेंस के ही होटल संचालक मनीष भारद्वाज होटल चला रहा है जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा ६५(ई) मुंबई दारुबंदी के तहेत मामला दर्ज कर कारवाई की है