भाईंदर( सिटी न्यूज़ मुम्बई) भाजपा की महापौर ,उपमहापौर,व सभी प्रभाग के सभापतियों के महानगर पालिका में कामकाज पर 15 दिन से चल रहे बहिष्कार के चलते कल से बहुजन विकास अघाड़ी के नेता मुन्ना मस्तकीम ने मनपा गेट पर टेबल लगाकर कामकाज शुरू शुरू कर दिया है।
उलेखनीय है कि 15 दिन से महानगर पालिका में महापौर उपमहापौर,स्डेडिंग कमेटी सभापती व सभी प्रभाग के सभापतियों ने मनपा कार्यलय में कामकाज बन्द करने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,
मीरा भाईंदर बहुजन विकास अघाड़ी के नेता मुन्ना मस्तकीम ने कल से मनपा मुख्य द्वार के पास आम जनता की शिकायत प्रशासन तक पोहंचने के लिए जन सुविधा केंद्र खोलकर आम जनता की सेवा के लिए बहुजन विकास अघाड़ी बैनर तले बैठ गए है।मनपा मुख्यलय में आने वाली जनता की शिकायतों को हल करने के लिए यह अभियान हमे चलाया है जिसे काफी समर्थन मिल रहा है ऐसा सिटी न्यूज़ मुम्बई से बातचीत करते हुए मुन्ना मस्तकीम ने कहा है।